
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुए अजित सिंह राजावत की मंगलवार रात को एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां बुधवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। अजीत सिंह सेज थाना क्षेत्र के बम्बौरिया के रहने वाले थे। उनके दो बेटियां है। गौरतलब है कि सुखदेव सिंह, नवीन सिंह शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि निजी गनमैन नरेन्द्र सिंह और राहगीर हेमराज गोली लगने से गंभीर घायल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्या के बाद राजपूत समाज के लोग सड़क पर उतर आए और हत्या के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान किया था। बढ़ते विरोध के बीच पुलिस ने भी हत्यारों की तलाश तेज कर दी थी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दो शूटरों और एक सहयोगी को दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में देर रात चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
Published on:
12 Dec 2023 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
