
Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए चंडीगढ़ व पटियाला से 6 लाख रुपए सुपारी के अग्रिम भेजे गए थे। चंडीगढ़ व पटियाला के आईसीआईसीआई बैंक से जगतपुरा में रहने वाले हथियार सप्लायर वांटेड महेन्द्र कुमार योगी उर्फ समीर ने पड़ोस में किराए से रहने वाली बीकानेर निवासी छात्रा के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि वांटेड महेन्द्र व पूजा ने छात्रा को खुद के होटल के व्यवसाय के 6 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए तैयार किया। छात्रा के बैंक खाते में 6 नवम्बर, 29 नवम्बर व 30 नवम्बर को कुल 5 लाख 98 हजार 500 रुपए डलवाए गए, जिन्हें महेन्द्र व पूजा ने छात्रा से चेक पर हस्ताक्षर करवाकर ले लिए। इस रकम से गोगामेड़ी की हत्या की पूरी साजिश रची गई। पुलिस ने छात्रा से भी इस संबंध में पूछताछ की। फ्लैट में रहने वालों को महेन्द्र ने खुद का नाम समीर और पूजा सैनी ने पूजा बत्रा पंजाब निवासी होना बता रखा था। उन्होंने होटल व्यवसाय करना बताया था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि मूलत: टोंक हाल जगतपुरा निवासी पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पूजा से हथियार सप्लाई करने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज से धरे गए गोगामेड़ी मर्डर के शूटर्स, जयपुर पुलिस ने बताई 'सक्सेस स्टोरी'
घायल अजीत ने भी तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुए अजित सिंह राजावत की मंगलवार रात को एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां बुधवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। अजीत सिंह सेज थाना क्षेत्र के बम्बौरिया के रहने वाले थे। उनके दो बेटियां है। गौरतलब है कि सुखदेव सिंह, नवीन सिंह शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि निजी गनमैन नरेन्द्र सिंह और राहगीर हेमराज गोली लगने से गंभीर घायल हो गए थे।
एनआईए को सौंपा मामला...
एडिशनल कमिश्नर बिश्नोई ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड से संबंधित फाइल। पूरी कर ली गई। हैं। मंगलवार रात को एनआईए अधिकारियों ने संपर्क किया, जिन्हें हत्याकांड से संबंधित मामले की फाइल सौंप दी हैं। अब आगे का अनुसंधान एनआईए करेगी। वहीं बताया जाता है कि दिल्ली में एनआईए ने इस संबंध में अलग से एफआईआर भी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : शूटर नितिन और रोहित तो हो गए गिरफ्तार, अब इतने सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस
दो लग्जरी सहित चार वाहन जब्त
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र कुमार मेघवाल व पूजा सैनी के पास चार वाहन होना बताया है, जिसमें दो लग्जरी कार, एक लग्जरी बाइक व स्कूटी है। पुलिस ने चारों वाहन जब्त किए हैं। महेन्द्र और पूजा की स्कूटी पर जाते हुए एक फोटो सीसीटीवी कैमरे में मिली है। गिरफ्तार पूजा ने तस्दीक की है कि सांगानेर के एक रसूखदार पर फायरिंग करवाने के लिए स्कूटी से महेन्द्र के साथ हथियार लेकर घर लौट रही है।
Published on:
13 Dec 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
