6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: हरियाणा से दबोचे रामवीर के जरिए पहुंचे शूटर्स तक, यहां छिपे थे हत्यारे, अब जयपुर में उगलेंगे कई राज

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करवाने में उनके साथी रामवीर की अहम भूमिका रही।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Dec 10, 2023

shooters.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करवाने में उनके साथी रामवीर की अहम भूमिका रही। चंडीगढ़ में एक शराब के ठेके के ऊपर बने कमरे में दोनों शूटर छिपे हुए थे।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शूटर्स के साथी रामवीर तक पुलिस टीमों के पहुंचने की जानकारी दी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने हरियाणा से रामवीर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शूटर्स के ठिकानों की परतें खुलती गई। पुलिस कमिश्नरेट की टीमें लगातार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की मदद से दोनों आरोपियों का पीछा कर रही थीं। हालांकि शूटर पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकल रहे थे। राजपूत समाज ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था

यह भी पढ़ें : राजस्थान और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिकंजे में हत्यारे, चंडीगढ़ से शूटर नितिन-रोहित गिरफ्तार

उगलवाने हैं कई राज
शूटर रोहित राठौड़ व नितिन फौजी को पकड़कर जयपुर लाया जा रहा है। रविवार तक दोनों को जयपुर लाने की संभावना है। दोनों शूटर के पीछे किसका हाथ है इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। दोनों शूटर ने नवीन सिं की भी मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। नवीन की मदद से ही दोनों गोगामेड़ी के घर में घुसे थे। पुलिस अब दोनों से यह पता करेगी कि गोगामेड़ी की हत्या के बारे में नवीन को जानकारी थी या नहीं।

नवीन सिंह से कैसे मिले शूटर
पुलिस टीम यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नवीन सिंह को कैसे जानते थे और किन लोगों ने उन्हें नवीन से मिलवाया था। साथ ही गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद उन्होंने नवीन को क्यों मौत के घाट उतारा जबकि वह तो उनका मददगार था।

यह भी पढ़ें: गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की तलाश के बीच दिल्ली में लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार