23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : रामवीर आठ दिन की पुलिस रिमांड पर, शूटरों को भागने में की मदद, देखें वीडियो

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार दोपहर पहले आरोपियों को फरारी में मदद देने वाले को पकड़ा और फिर रात में मुख्य आरोपियों को भी धर-दबोचा। वहीं हत्याकांड में शामिल एक आरोपी रामवीर को आज कोर्ट में पेश किया गया। रामवीर पर शूटरों को जयपुर से भागने में मदद करने का आरोप है। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी रामवीर को लेकर कोर्ट में पहुंची।

Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 10, 2023

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार दोपहर पहले आरोपियों को फरारी में मदद देने वाले को पकड़ा और फिर रात में मुख्य आरोपियों को भी धर-दबोचा। वहीं हत्याकांड में शामिल एक आरोपी रामवीर को आज कोर्ट में पेश किया गया। रामवीर पर शूटरों को जयपुर से भागने में मदद करने का आरोप है। पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी रामवीर को लेकर कोर्ट में पहुंची। जहां आरोपी रामवीर को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी रामवीर को रिमांड पर मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी रामवीर को आठ दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी रामवीर को वापस सोडाला थाना लेकर आई है। सोडाला थाने के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दे रही है।