6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर शेडयूल शुरू: बरेली और पंतनगर का सीधा जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ाव

देशभर के एयरपोर्ट पर समर शेडयूल की शुरूआत हो चुकी है। इसके मद्देनजर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर के तहत समर शेडयूल में जयपुर से बडे़ महानगरों के लिए सोमवार से आधा दर्जन उड़ान बंद हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
समर शेडयूल शुरू, बडे़ महानगरों के लिए आधा दर्जन उड़ान बंद

समर शेडयूल शुरू, बडे़ महानगरों के लिए आधा दर्जन उड़ान बंद

देशभर के एयरपोर्ट पर समर शेडयूल की शुरूआत हो चुकी है। इसके मद्देनजर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर के तहत समर शेडयूल में जयपुर से बडे़ महानगरों के लिए सोमवार से आधा दर्जन उड़ान बंद हो गई है। वहीं, दो नए छोटे शहर बरेली और पंतनगर का सीधा जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ाव हुआ। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक नियमित जाने वाली उड़ान के समय में मामूली बदलाव के साथ ही कुछ नई उड़ान जयपुर एयरपोर्ट से ओर जुड़ेंगी। अगले महीने जयपुर से भोपाल के लिए नई उड़ान ओर शुरू होगी। विंटर शेडयूल में जहां 65 के आसपास उड़ानों का संचालन जयपुर से हो रहा था। वहीं अब 60 के आसपास उड़ानों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए होगा। वर्तमान समय में अब 54 घरेलू उड़ान और 6 इंटरनेशनल उड़ान शामिल हैं। वहीं, इंटरस्टेट कनेक्टिविटी के नाम पर फिर से हवाई सेवाएं बाधित रहेगी। किशनगढ़, जैसलमेर के लिए उड़ान सेवा इस बार भी शुरू नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें : दूध महंगा, फिर भी देसी घी हुआ सस्ता, एक माह में 400 रुपए तक गिरे दाम

यहां के लिए सबसे अधिक यात्रीभार

जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना लगभग 15,400 से अधिक यात्रियों की आवाजाही देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा यात्रीभार मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरू, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई की उड़ानों में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : सोने में तेजी थमी, फिर आया 61 हजार पर, चांदी की चमक बरकरार

अब 22 घरेलु शहरों का सीधा जुड़ाव

अब जयपुर से 22 शहरों के लिए उडान मिलेगी। इंडिगो, स्पाइसजेट, गोफस्ट एयरलाइन की सुबह दिल्ली, मुंबई जाने वाली उड़ान सोमवार से संचालित नहीं होगी। वहीं, पंतनगर के लिए दोपहर 1.25 बजे, बरेली के लिए सुबह 9.50 बजे उड़ान मिलेगी। साथ ही भोपाल, चंडीगढ़, पुणे के लिए उड़ान अगले महीने से शुरू होगी।