
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के स्टूडेंट वेल्फेअर के निदेशक प्रो. एन. डी. माथुर एवं उपनिदेशक प्रो. ए.डी. व्यास ने बताया कि युवा विकास प्रेरक बस के आगमन पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु ने खुशी व्यक्त की एवं बस में लगी एक्जीबीशन का अवलोकन कर उसकी सराहना की। इस अवसर पर युवा विकास प्रेरक, सलाहकार समिति की एवं राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्षा डॉ. ज्योति किरण ने युवाओं को राजस्थान के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया ।

विश्वविद्यालय आगमन पर डॉ. ज्योति किरण का विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु ने बुके देकर स्वागत किया। वहीं दूसरी और डॉ. ज्योति किरण ने विश्वविद्यालय का भ्रमण कर विश्वविद्यालय में मौजूद मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं की प्रशंसा भी की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपने आईडिया देकर, प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर राज्य के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही।