17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या सूरत जाएगा विधायकों का डेलिगेशन? राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस MLA ने उठाई मांग, सरकार ने दिया ये आश्वासन

Surat Fire Accident: गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग का असर अब राजस्थान की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है।

3 min read
Google source verification
MLA Rafiq Khan

Surat Fire Accident: गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग का असर अब राजस्थान की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है। इस अग्निकांड में करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है, जिसमें राजस्थान के सैकड़ों व्यापारियों की वर्षों की मेहनत राख में बदल गई। इस मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया। पक्ष और विपक्ष दोनों ने पीड़ित व्यापारियों की सहायता की मांग की।

इधर, आग से बर्बाद हुए व्यापारी सरकार से आर्थिक सहायता और ब्याज मुक्त लोन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि टैक्स में छूट मिले ताकि व्यापार दोबारा खड़ा किया जा सके। ब्याज मुक्त लोन दिया जाए, जिससे वे अपने कारोबार को फिर से शुरू कर सकें। सरकार मुआवजा दे, ताकि परिवारों की रोजी-रोटी बच सके।

मुआवजे और सहायता की मांग

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को इन व्यापारियों की सुध लेनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का एक डेलिगेशन सूरत भेजा जाए, ताकि व्यापारियों की स्थिति को समझा जा सके।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को हुए नुकसान का आकलन किया जाए और सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने पर विचार हो। विधायक रफीक खान ने कहा कि ब्याज मुक्त लोन और टैक्स छूट जैसी राहत देकर प्रभावित व्यापारियों को फिर से खड़ा किया जाए।

सरकार के मंत्री ने दिया ये आश्वासन

इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि यह एक गंभीर और मानवता से जुड़ा मामला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना के दो घंटे बाद ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर पूरी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों की हर संभव सहायता करेगी। व्यापारियों की पूरी क्षति की भरपाई तो संभव नहीं, लेकिन सरकार उनके पुनर्वास और व्यापार दोबारा शुरू करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

व्यापारियों में गहरा आक्रोश

बताते चलें कि सूरत के इस कपड़ा बाजार में राजस्थान के करीब 800 व्यापारी कारोबार करते हैं। इस आग में उनकी दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का कैश, लाखों मीटर कपड़ा स्टॉक, कंप्यूटर, लैपटॉप और जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। दम घुटने से एक व्यापारी की मौत भी हो गई, जिससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। आग की वजह से सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

यहां देखें वीडियो-

कपड़ा मार्केट में कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार सुबह मार्केट की बेसमेंट में आग लगी, जहां कपड़ों का स्टॉक रखा हुआ था। दमकल विभाग ने इसे बुझा लिया, लेकिन बुधवार सुबह फिर से आग भड़क उठी और पूरी चार मंजिला इमारत में फैल गई। इस भीषण आग को काबू करने में 30 दमकल गाड़ियों और सैकड़ों कर्मचारियों को करीब 30 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक व्यापारी की दम घुटने से मौत हो गई।

गुजरात सरकार से विशेष पैकेज की मांग

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर राजस्थान के प्रभावित व्यापारियों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत में हुए अग्निकांड से राजस्थान के सैकड़ों व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे राजस्थान के व्यापारियों को आर्थिक सहायता दें। मुझे उम्मीद है कि वे मेरी सलाह पर गंभीरता से विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के समय बने ‘कांस्टीट्यूशन क्लब’ का फि से होगा उद्घाटन, डीडवाना में बनेगा मिनी सचिवालय; स्पीकर ने फिर दी हिदायत