
Fire in agra
गुजरात स्थित सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद करीब 20 बच्चों और एक महिला शिक्षक की मौत हो गई. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था. यहां पहुंचने के लिए लड़की की सीढ़ी बनाई गई थी.जिन बच्चों की इस दुर्घटना में मौत हुई है उनमें से कुछ के आज रिजल्ट आने वाले थे. इन्हीं में से एक यश्वी भी थी. यश्वी के पिता दिनेश केवड़िया को शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे पता चला कि उनकी बेटी जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है वहां आग लग गई है.यश्वी तक्षशिला कॉम्पलेक्स में क्लास अटेंड करती थी. घटना की जानकारी मिलने पर दिनेश ने यश्वी को फोन किया लेकिन वह स्विच ऑफ था. आग बुझने के बाद यश्वी की खोज शुरू हुई.थोड़ी देर बाद उसका जला हुआ शरीर बिल्डिंग के अंदर मिला. यश्वी के भाई ने कहा कि वो दक्षिण गुजरात विज कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.इस घटना में सुरक्षित बचने वालों में करिश्मा सोनकर, ध्रुवी भूड़िया और निधि ललानी ने कहा, हम देख रहे थे कि लोग बाहर खड़े होकर हमारा वीडियो शूट कर रहे थे। लेकिन कोई हमें बचाने नहीं आया.फिलहाल इस मामले में कोचिंग संचालक भार्गव बूटाणी को हिरासत में ले लिया गया है और अवैध भवन निर्माण के मामाले को लेकर हरसुल बेकरिया, जिज्ञेश सबजी, और भार्गव बूटाणी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
गुजरात स्थित सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद करीब 20 बच्चों और एक महिला शिक्षक की मौत हो गई. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की छत पर अस्थायी ढांचे के निर्माण के साथ कोचिग संस्थान चलाया जा रहा था. यहां पहुंचने के लिए लड़की की सीढ़ी बनाई गई थी.जिन बच्चों की इस दुर्घटना में मौत हुई है उनमें से कुछ के आज रिजल्ट आने वाले थे. इन्हीं में से एक यश्वी भी थी. यश्वी के पिता दिनेश केवड़िया को शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे पता चला कि उनकी बेटी जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है वहां आग लग गई है.यश्वी तक्षशिला कॉम्पलेक्स में क्लास अटेंड करती थी. घटना की जानकारी मिलने पर दिनेश ने यश्वी को फोन किया लेकिन वह स्विच ऑफ था. आग बुझने के बाद यश्वी की खोज शुरू हुई.थोड़ी देर बाद उसका जला हुआ शरीर बिल्डिंग के अंदर मिला. यश्वी के भाई ने कहा कि वो दक्षिण गुजरात विज कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.इस घटना में सुरक्षित बचने वालों में करिश्मा सोनकर, ध्रुवी भूड़िया और निधि ललानी ने कहा, हम देख रहे थे कि लोग बाहर खड़े होकर हमारा वीडियो शूट कर रहे थे। लेकिन कोई हमें बचाने नहीं आया.फिलहाल इस मामले में कोचिंग संचालक भार्गव बूटाणी को हिरासत में ले लिया गया है और अवैध भवन निर्माण के मामाले को लेकर हरसुल बेकरिया, जिज्ञेश सबजी, और भार्गव बूटाणी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
Published on:
25 May 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
