
surprise inspection of hospitals in jaipur
Hospitals In Jaipur: चिकित्सा शासन सचिव वैभव गालरिया के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की 5 टीमों ने शनिवार को जयपुर के 5 अलग-अलग अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। ये सभी पांचों अस्पताल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैं। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल और शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। टीमों ने अस्पतालों में रोगियों के इलाज की स्थिति, निशुल्क दवा और जांच योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर अस्पताल अधीक्षकों एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की और निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा कार्मिकों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही, अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किए जाने पर जोर दिया।
इन टीमों ने किया निरीक्षण
जयपुर में बच्चों के लिए सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्थाएं भी टीम ने देखी। यहां निरीक्षण के लिए आई टीम में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गौरव चतुर्वेदी, डॉ. मनोज गर्ग, डॉ. आरके जैन शामिल रहे। वहीं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं राजमेस के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कैलाश चंद्र यादव, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. आरके गुप्ता ने देखी। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में राजमेस के उपनिदेशक प्रशासन रवि विजय, डॉ. प्रियंका कपूर, डॉ. लोकेंद्र शर्मा की टीम पहुंची और निरीक्षण किया। वहीं गणगौरी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (अकादमिक) डॉ. देवराज आर्य, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, डॉ. कपिल गुप्ता ने लिया। वहीं डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. सुनील बैरवा, डॉ. तरुण लाल की टीम ने कांवटिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
Published on:
25 Sept 2021 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
