15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों की सलाह से होगी सफाई

रेलवे की ओर से देशभर के प्रमुख स्टेशनों पर इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का कार्य को प्रमुख सर्वे एजेंसी को सौंपा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Jan 25, 2016

रेलवे की ओर से देशभर के प्रमुख स्टेशनों पर इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का कार्य को प्रमुख सर्वे एजेंसी को सौंपा है। यह सर्वे संबंधित एजेंसी को आगामी 15 फरवरी तक पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट रेलवे प्रशासन को सौंपनी हैं। माना जा रहा सर्वे के नतीजों के बाद रेल मंत्रालय आगामी बजट में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर नई योजना ला सकता है। इस सर्वे में प्रत्येक स्टेशन पर तीन सौ यात्रियों से परिसर की सफाई के संबंध में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। सर्वे में उसी यात्री की राय ली जाएगी, जिस पर यात्रा या प्लेटफॉर्म टिकट होगा।

300 यात्रियों की लेंगे राय
सर्वे के दौरान संबंधित एजेंसी के लोग स्टेशन पर 300 यात्री, 10 स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी तथा कुली व वेन्डर्स की राय दर्ज कर रहे हैं। इन यात्रियों से सवाल के लिए प्रत्येक सर्वे टीम में पांच युवक शामिल हैं। ये टीम पूरी तरह से हाईटेक है। सर्वे के सटीक परिणाम के लिए टीम के प्रत्येक सदस्य को कंपनी की ओर से एक टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। यात्री व संबंधित अधिकारी की राय इसी टैबलेट में रिकॉर्ड होगी। सर्वे टीम ने दो दिन भरतपुर स्टेशन पर भी यात्रियों की राय जानी।

प्रदेश के 26 स्टेशनों का सर्वे
सर्वे में राजस्थान 26 प्रमुख स्टेशन शामिल किए हैं। इसमें जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, अलवर, उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, भरतपुर व कोटा सहित अन्य रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों सर्वे एजेंसी की विभिन्न टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है।

पूछ रहे सफाई का हाल
सर्वे में ज्यादातर सवाल स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था से जुड़े हैं। इसमें प्लेटफॉर्म की सफाई, कचरा पात्र, शौचालय की हालत, पेयजल व्यवस्था, कैंटीन की सफाई सहित अन्य सवाल शामिल हैं। सर्वेयर राय जानने से पहले उक्त यात्री का यूटीएस टिकट का नम्बर टैबलेट में फीड करेगा। यह व्यवस्था सर्वे कार्य में गड़बड़ी रोकने के लिए की है।

स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर सर्वे टीम ने यात्री सहित अन्य लोगों की राय ली है। राय में जो कमी मिलेगी, भविष्य में उमसें सुधार किया जा सकेगा।
- एस.एस.जुनैजा, स्टेशन प्रबंधक, भरतपुर।