
Sachin Tendulkar Sushila Meena News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम आज हर जगह चर्चा में है। उनकी गेंदबाजी का वायरल वीडियो देखकर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जैसा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और जहीर को टैग करते हुए उनकी राय मांगी।
तेंदुलकर के ट्वीट के बाद, सुशीला मीणा न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी सुर्खियों में छा गई। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुशीला से बातचीत की और उन्हें जयपुर आने का निमंत्रण दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशीला मीणा का गेंदबाजी एक्शन देखकर मुझे जहीर खान की याद आ गई। यह देखना अद्भुत है कि इतनी कम उम्र में वह इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं। तेंदुलकर की इस सराहना के बाद, उपमुख्यमंत्री दrया कुमारी ने सुशीला से फोन पर बात कर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्कूल के मैदान को बेहतर बनाया जाएगा ताकि सुशीला और अन्य बच्चों को प्रैक्टिस के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए सुशीला मीणा से कहा कि आपकी मेहनत और जुनून को देखकर हमें गर्व है। मैं वादा करती हूं कि आपके स्कूल के मैदान को हर सुविधा से लैस बनाया जाएगा। आप जयपुर आइए और मुझसे मिलिए। उन्होंने सुशीला के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
दरअसल, प्रतापगढ़ की रहने वाली सुशीला मीणा का परिवार खेती और दिहाड़ी मजदूरी करता है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुशीला ने अपने खेल के प्रति जुनून को बनाए रखा। बचपन से ही क्रिकेट की दीवानी सुशीला ने अपने गांव के स्कूल के मैदान में प्रैक्टिस करना शुरू किया। उनका यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया।
गौरतलब है कि इससे पहले बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने भी सुशीला की तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। वहीं, राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल और केके बिश्नोई ने भी सुशीला की गेंदबाजी की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Published on:
21 Dec 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
