24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सु​​ष्मिता सैन, अल्लू अर्जुन, शैलेश लोढ़ा, देखें तस्वीरें

फिल्मी सितारों के लिए पिंकसिटी पसंदीदा जगह बनती जा रही है। कई फिल्मी सितारे अपनी शादी के लिए यहां आ रहे हैं तो कई कलाकार घूमने और कार्यक्रमों के लिए जयपुर में आ रहे हैं। ऐसे ही गुरुवार को सुष्मिता सेन, शैलेश लोढ़ा, असम के सिंगर अंगराग महंत, जिन्हें उनके उपनाम पापोन के नाम से जाना जाता है आदि जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

2 min read
Google source verification
film stars pinkcity

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट सुष्मिता सेन

film stars pinkcity

जयपुर एयरपोर्ट पर आए शैलेश लोढ़ा ने लोगों का अभिवादन करते हुए पोज दिए।

film stars in pinkcity

जयपुर एयरपोर्ट पर आए शैलेश लोढ़ा ने लोगों का अभिवादन करते हुए पोज दिए।

film stars in pinkcity

असम के सिंगर अंगराग महंत उर्फ पापोन जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद

film stars in pinkcity

जयपुर एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निजी कार्यक्रम के लिए शहर आए।

film stars in pinkcity

जयपुर एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निजी कार्यक्रम के लिए शहर आए।

film stars in pinkcity

वहीं एक कॉलेज में प्रस्तुति देने के लिए पंजाबी सिंगर अल्फाज भी आए। उन्हाेंने कॉलेज में पंजाबी गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

film stars in pinkcity

वहीं एक कॉलेज में प्रस्तुति देने के लिए पंजाबी सिंगर अल्फाज भी आए। उन्हाेंने कॉलेज में पंजाबी गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।