
राजस्थान में एक विशेष अदालत ने अजमेर एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी। मित्तल को 16 जनवरी को एसीबी ने प्रतिबंधित दवाओं के मामलों की जांच करते हुए दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दवा कारोबारी का नाम जांच से बाहर निकालने के लिए मित्तल ने यह रिश्वत मांगी थी। मित्तल के अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी ने कहा कि 21 जनवरी को अदालत ने निलंबित एएसपी को तीन फरवरी तक जेल भेज दिया था। इस तारीख को मित्तल की पेशी थी, लेकिन उसे अदालत में पेश नहीं किया गया। आरोपित की ओर से जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। सोनी ने कहा, अब हमारे पास उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने का विकल्प है। इस बीच, आवाज के नमूने की जांच के लिए एसीबी द्वारा दायर आवेदन पर आठ फरवरी को सुनवाई होगी। मित्तल ने आरोपितों की सूची में फर्म का नाम शामिल नहीं करने पर दो करोड़ रुपए की मांग की। बाद में उसे उसके अजमेर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
04 Feb 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
