9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ घूस मांगने की आरोपी निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की हिरासत 17 तक बढ़ी

अजमेर भ्रष्टाचार निवारक न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें अदालत ने निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को 17 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 04, 2023

asp_divya_mittal_1.png

राजस्थान में एक विशेष अदालत ने अजमेर एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी। मित्तल को 16 जनवरी को एसीबी ने प्रतिबंधित दवाओं के मामलों की जांच करते हुए दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दवा कारोबारी का नाम जांच से बाहर निकालने के लिए मित्तल ने यह रिश्वत मांगी थी। मित्तल के अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी ने कहा कि 21 जनवरी को अदालत ने निलंबित एएसपी को तीन फरवरी तक जेल भेज दिया था। इस तारीख को मित्तल की पेशी थी, लेकिन उसे अदालत में पेश नहीं किया गया। आरोपित की ओर से जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। सोनी ने कहा, अब हमारे पास उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने का विकल्प है। इस बीच, आवाज के नमूने की जांच के लिए एसीबी द्वारा दायर आवेदन पर आठ फरवरी को सुनवाई होगी। मित्तल ने आरोपितों की सूची में फर्म का नाम शामिल नहीं करने पर दो करोड़ रुपए की मांग की। बाद में उसे उसके अजमेर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।