20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बार पलटी SUV, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं, 5 गंभीर घायल

Road Accident: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से भरी एसयूवी शनिवार को जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा कलां में सुंडों की ढाणी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1696157501.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर. Road Accident: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से भरी एसयूवी शनिवार को जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा कलां में सुंडों की ढाणी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी हादसा देखा वह स्तब्ध रह गया।

एसयूवी तेज रफ्तार में बेकाबू होकर सड़क किनारे सात-आठ बार पलटने के बाद कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे में दस छात्र-छात्राएं सवार थे, जिसमें से पांच को गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में घायल सभी मणिपाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। जानकारी के अनुसार मणिपाल यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थी जिनमें तीन छात्राएं और सात छात्र खाटूश्याम जी दर्शन के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें : 12 साल की लड़की से शिक्षक ने टॉयलेट में किया रेप, 3 दिन सहती रही पीड़ा, सिसकियों से सहमा अस्पताल


दर्शन करने के बाद एसयूवी से लौट रहे थे कि सुंडों की ढाणी के समीप अचानक एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि एसयूवी ने सात आठ बार पलटी खाई। जिससे नाम्या चंदेल, नित्या जैन, तानिया विश्वास, शास्वत और मेहर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि उनके साथी महाराष्ट्र निवासी अनीस, झारखंड निवासी मनीष कुमार, बनारस निवासी प्रत्यूष, कोलकाता निवासी सोरदीप और चंडीगढ़ निवासी युवराज चोटिल हो गए।