21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसवीपी ग्लोबल के लाभ में वृद्धि

41.23 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

एसवीपी ग्लोबल के लाभ में वृद्धि

मुंबई. एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही के लिए 41.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2021 के तीसरी तिमाही में 33.29 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में यह 23.87 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही में कुल आय 406.49 करोड रुपए थी, जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 370.55 करोड की कुल आय से 9.75 फीसदी अधिक थी। कंपनी के सीईओ ओपी गुलिया ने बताया कि कोविड के बाद चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद, कंपनी ने सभी क्षेत्रों में तिमाही के दौरान स्थिर प्रदर्शन की सूचना दी है। सभी हमारी विस्तार योजनाएं निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं, ओमान संयंत्र इष्टतम क्षमता पर चल रहा है और टेक्निकल टेक्सटाइल में भी हमारी योजना के अनुसार चल रहा है। हमें विस्तार योजनाओं के पूरा होने के बाद राजस्व में 25-30% की वृद्धि हासिल करने का विश्वास है। अर्थव्यवस्था और व्यावसायिक गतिविधियां गति पकड़ रही है और हमें वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में बेहतर विकास संख्या देने करने का विश्वास है।

दिसम्बर 2021 को पूरे होते नौ महिने के लिए कंपनीने 121.27 करोड रुपये का शुद्ध लाभ (शुद्ध लाभ मार्जिन 10.17%) दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महिने में कंपनी ने 1192.95 करोड की कुल आय की सूचना दी है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 826.37 करोड की कुल आय से 30.79% अधिक थी। वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महिने में एबिटा 279.11 करोड रुपये और इपीएस प्रति शेयर 9.59 रही। कंपनी की योजना फ़ाइबर से फ़ैशन तक पूरी तरह से एकीकृत टेक्सटाइल कंपनी बनने की है, जो फ़ैब्रिक और गारमेंट्स में आगे एकीकरण के साथ है।