
जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावार की अध्यक्षता एवं ओटाराम देवासी, पंचायतीराज राज्य मंत्री की उपस्थिति में बुधवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाएं, जिससे यह दूसरों के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर गांव साफ और स्वच्छ बने।
उन्होंने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए अनुरोध किया गया एवं धरातल पर आ रही समस्याओं/कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए।
पंचायती राज मंत्री द्वारा राजसमन्द एवं बीकानेर जिलों में किए गए नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य जिलों को अपनी भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताते हुए सभी को प्लास्टिक उपयोग कम करने की भी अपील की।
Published on:
05 Feb 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
