
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: अव्वल आने के लिए बनाया ये प्लान, अफसरों को जिम्मेदारी
Swachh Survekshan 2022: जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। सफाई की परीक्षा में अव्वल आने के लिए निगम प्रशासन ने 8 टीमों का गठन किया है, सभी टीम को स्वच्छ सर्वेक्षण के कंपानेंट के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें जोन उपायुक्तों के साथ अलग—अगल अधिकारी नियुक्त कर दिए है।
इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 9500 अंकों का हो रहा है। इसके लिए निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने अफसरों की अलग—अलग टीम बनाकर उन्हें अलग—अलग जिम्मेदारी दी गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण का नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को बनाया गया है। वहीं कोर्डिनेशन और डाक्यूमेंटेशन की जिम्मेदारी उपायुक्त अनिता मित्तल, राजस्व अधिकारी सुरेश चौहान, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सोनिया अग्रवाल और एईएन निधी जैन के अलावा अन्य अफसरों को लगाया गया है। कचरा संग्रहण, परिवहन और निस्तारण की जिम्मेदारी उपायुक्त गैरेज दीपाली भगोतीया के साथ प्रोजेक्ट एक्सईएन महेन्द्र सिंह को दी गई है।
सस्टेबल सेनेटेशन यानी स्थाई स्वच्छता की जिम्मेदारी एक्सईएन सीवरेज के के जैमन को सौंपी गई है। इनके साथ एक्सईएन मुख्यालय को लगाया गया है। वहीं सर्टिफिकेशन ओडीएफ प्लसप्लस और स्टार रैटिंग की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण कुमार के साथ उपायुक्त गैरेज को दी गई है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में जनसहयोग, आईईसी गतिविधियां, रैंकिंग, नवाचार और बेहतर प्रयास एवं सफाई को लेकर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी सभी जोन उपायुक्तों के साथ उपायुक्त अनिता मित्तल को सौंपी गई है। इसके साथ जन्म—मृत्यु रजिस्ट्रार के साथ अन्य अफसरों को लगाया गया है। स्वच्छता एप के साथ लोकल एप की जिम्मेदारी एसीपी वैभव कुमार को दी है। जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण पर सीधी निगरानी के लिए सभी जोन उपायुक्तों और जोन एक्सईएन को टारगेट दिए गए है।
8 टीम, ये सौंपी जिम्मेदारी
टीम नंबर — जिम्मेदारी
1 — स्वच्छ सर्वेक्षण नोडल अधिकारी
2 — कोर्डिनेशन और डाक्यूमेंटेशन
3 — कचरा संग्रहण, परिवहन और निस्तारण
4 — सस्टेबल सेनेटेशन
5 — सर्टिफिकेशन ओडीएफ प्लसप्लस और स्टार रैटिंग
6 — स्वच्छ सर्वेक्षण में जनसहयोग, आईईसी गतिविधियां, रैंकिंग, नवाचार और बेहतर प्रयास
7 — स्वच्छता एप लोकल एप
8 — सीधी निगरानी
Published on:
03 Jan 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
