2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के शहरों ने मारी बाजी, टॉप-20 में जयपुर, डूंगरपुर देश भर में अव्वल

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राजस्थान का प्रदर्शन शानदार रहा। जयपुर ग्रेटर, हैरिटेज और उदयपुर टॉप-20 में शामिल हुए। 12 शहरों ने टॉप-100 में जगह बनाई। जयपुर ग्रेटर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड और डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग सिटी सम्मान मिला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 18, 2025

Swachh Survekshan 2024

Swachh Survekshan 2024 (Photo Patrika)

Swachh Survekshan 2024: जयपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में राजस्थान की कुछ खुशनुमा तस्वीर नजर आई है। प्रदेश के ज्यादातर निकायों ने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।


बता दें कि टॉप-20 में जयपुर ग्रेटर, हैरिटेज और उदयपुर नगर निगम जगह बनाने में सफल हुए। टॉप 100 शहरों की रैंकिंग में 12 शहरों ने अलग-अलग श्रेणी में जगह बनाई। राष्ट्रीय स्तर पर दो अवार्ड मिले। जयपुर नगर निगम ग्रेटर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्टेट लेवल) और डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग सिटी का सम्मान हासिल किया।


दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को हुए कार्यक्रम में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने अवार्ड लिया। राज्य के 240 निकायों ने इस स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। ज्यादातर की रैंक पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुई है। डोर-टू-डोर से लेकर कचरा संग्रहण और निस्तारण पर बेहतर काम किया गया है।


राजधानी के निकायों ने लगाई छलांग


शहरों में राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम के अलावा डूंगरपुर और उदयपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया। सुपर स्वच्छ लीग की स्मॉल सिटी कैटेगरी में (20 से 50 हजार की आबादी) डूंगरपुर देश में पहले स्थान पर रहा।


वहीं, जयपुर के ग्रेटर नगर निगम ने लम्बी छलांग लगाते हुए देश में 16वां (राज्य में पहला) और हैरिटेज नगर निगम ने देश में 20वां (राज्य में दूसरा) स्थान हासिल किया। पिछले सर्वेक्षण में ग्रेटर 173वें और हैरिटेज निगम 171वें स्थान पर था।


हैरिटेज निगम ने भी हासिल की 20वीं रैंक


-ओडीएफ-कचरा मुक्त शहर में आगे।
-ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) प्लस प्लास शहरों की संख्या 17 से बढ़कर 38 हो गई।
-चार शहरों उदयपुर, राजाखेड़ा, जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज को कचरा मुक्त शहर के लिए थ्री स्टार रेटिंग मिली।
-अमृत योजना के अंतर्गत ढेलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जयपुर को शहरी मिनिस्टीरियल कांफ्रेंस के तहत बेस्ट प्रैक्टिस चुना गया।


नेशनल (10 लाख से अधिक आबादी) रैंक अंक


-ग्रेटर नगर निगम जयपुर: 16 10, 793
-हैरिटेज नगर निगम जयपुर: 20 10, 630
-मीडियम सिटी: (50 हजार-3 लाख)
-सीकर: 95 9,137
-कैंटोनमेंट: (20-50 हजार आबादी)
-नसीराबाद: 51 2,999
-अजमेर कैंट: 54 2,311


बिग सिटी (तीन लाख से 10 लाख की आबादी) नगर निगम रैंक अंक


-उदयपुर 13 10,478
-बीकानेर 48 8,255
-भीलवाड़ा 53 7,988
-अलवर 54 7,935
-जोधपुर उत्तर 56 7,919
-जोधपुर दक्षिण 63 7,571
-कोटा उत्तर 68 7,208
-अजमेर 69 7,142
-कोटा दक्षिण 74 6,931


निकायों का रिपोर्ट कार्ड (श्रेणी संख्या)


-ओडीएफ 105
-ओडीएफ+ 87
-ओडीएफ++ 38
-वाटर प्लस 03


जनसहभागिता और प्रभावी कार्य योजना का परिणाम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ व विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पण, जनसहभागिता और प्रभावी कार्य योजना का ही यह परिणाम है। इसे साकार करने में प्रदेश के नगरीय निकायों के हर कर्मचारी, अधिकारी की मुख्य भूमिका रही। स्वच्छता के उच्चतम मानकों को स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
-झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री