24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादलों को दौर शुरू, जारी होने लगी सूचियां

सहकारिता, राजस्व, चिकित्सा विभाग ने जारी की सूची, दो आईएएस, एक आरएएस का भी हुआ तबादला

2 min read
Google source verification
Transfer in Up

यूपी में तबादला

जयपुर /
प्रदेश में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न महकमों में मंगलवार को तबादला सूचियां जारी कर बड़ी संख्या में कर्मचारियों—अधिकारियों के तबादले किए गए। सरकार ने दो आईएएस व एक आरएएस अधिकारी का भी तबादला किया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की सूची जारी कर एक का तबादला किया है, जबकि दूसरे को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। आदेश के अनुसार एसडीएम राजगढ़ अलवर के पद पर लगे आईएएस आशीष मोदी को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के पद पर लगाया है, वहीं इस पद कार्यरत आईएएस डॉ. भारती दीक्षित को एपीओ किया है।
इसी तरह राज्य सरकार ने आदेश जारी कर आरएएस भावना शर्मा को अतिरिक्त कलेक्टर कम भूमि अवाप्ति अधिकारी 'पुनर्वास' बीसलपुर परियोजना देवली के पद पर लगाया है। भावना पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रही थी।
सहकारिता विभाग में 45 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें संयुक्त रजिस्ट्रार, उपरजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी शामिल है।
इसी तरह राजस्व मंडल अजमेर की ओर से आदेश जारी कर 58 नायब तहसीलदारों को बदला गया है। इनमें से 38 जगह पर नायब तहसीलदार के पद खाली चल रहे थे।
सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में 77 मेडिकल टीचर्स को इधर उधर किया है।

शिक्षा तबादलों की तैयारी तेज ...
इधर शिक्षा विभाग में तबादलों की तैयारियां तेज हो गई है। शिक्षा राज्यमंत्री के विशिष्ट सहायक की ओर से उपनिदेशकों से उनके अधीन जिला शिक्षा अधिकारियों से खाली पदों की सूचना मांगी गई है।

लंबे समय से थी मांग ..
सभी सरकारी महकमों में तबादलों को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही है। तबादलों पर काफी लंबे समय से बैन चल रहा था, जिसे सरकार ने पिछले महीने ही हटाया था। बैन हटने के बाद ही महकमों में तबादला सूचियां बनने लगी थी। अब धीरे धीरे महकमें तबादला सूचियां जारी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तो तबादला खुलने का चार से इंतजार था।