अभिनेता शुभम मिश्रा की फिल्म ‘ए द एट माई फेवरेट प्लेस’ को स्वीडन फिल्म अवॉड्र्स समारोह में शामिल किया गया है। शुभम देश के ऐसे पहले फिल्म मेकर है जिनकी फिल्म इसमें शामिल हुई है। मूल रूप से जयपुर निवासी शुभम को इस मूवी के लिए फिल्म मेकर लॉरियट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व भी शुभम को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।बहुमुखी प्रतिभा के धनी शुभम को संयुक्त राष्ट्र , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,नेशनल फिल्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लकजम्बर्ग की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने गर्वमेंट फिल्म एंड टेलिविजऩ इंस्टीट्यूट से फिल्म निर्माण की तकनीकी शिक्षा प्राप्त की है। १४ देशी विदेशी भाषाओं के जानकार शुभम ने साझा की पत्रिका टीवी से अपनी सफलता की कहानी-