21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: शहर में बीते 3 दिनों से नहीं लग रही झाडू, पार्षद हूपर से घर-घर लेने पहुंचे कचरा

राजधानी जयपुर में पिछले तीन दिनों से झाडू नहीं लगा है। जबकि कुछेक हिस्सों में हूपर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सफाईकर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। शाम को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक सुरेश ओला के साथ संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की बैठक हुई। बैठक में सहमति नहीं बन पाई।

इससे पहले संघ के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय से परकोटा में पैदल रैली निकाली। संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जब तक सरकार मांगें नहीं मान लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

तीन दिन से नहीं लग रही झाड़ू

-हड़ताल के बाद शहर की सड़कों पर झाडू नहीं लग रही है। इसके अलावा अस्थायी कचरा डिपो की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछेक हिस्सों में हूपर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।

-हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की गैराज शाखा रात को यूनिट लगाकर अस्थायी कचरा डिपो उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

गैराज शाखा ने उतारे संसाधन

राजधानी जयपुर में दोनों नगर निगम की गैराज शाखा 235 हूपर संचालित करती हैं। इनमें से ज्यादातर पर हेल्पर नहीं हैं। ऐसे में चालक ही सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर उठा रहे हैं। वहीं 32 यूनिट (जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्रॉली, डम्पर) कचरा उठाने में लगी हैं।

पार्षद लेकर पहुंचे हूपर

हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 93 के पार्षद नीरज अग्रवाल निगम का हूपर लेकर घर-घर से कचरा लेने पहुंचे। गैर वाल्मीकि सफाईकर्मियों ने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाई। हालांकि, निगम प्रशासन इन सफाईकर्मियों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।

यह भी पढ़ें : शांति धारीवाल के बिगड़े बोल… सदन में अपशब्दों का किया प्रयोग; बोले- ‘कोटा में रहना है या नहीं…’