
Corona virus : चीन ( China ) से आ रही खबरों के बीच कोरोना वायरस का खौफ इतना बड़ा हो गया है कि ( Swine flu ) स्वाइन फ्लू जैसे बीमारी को मरीज मामूली ले रहे हैं । सवाई मानसिंह अस्पताल ( sms ) में इस बदलते मौसम में हर साल लोग स्वाइन फ्लू जांच के लिए लाइने लगा देते थे वहीं अब इसकी जांच के लिए मरीजों का आना कम हो गया है इसकी बजाय कोरोना वायरस से जुड़ी जांचों की जानकारी ले रहे है वहीं लक्षणों से डरे हुए मरीज सीधे कोरोना की जांच करा रहे है। इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कोरोना की रट लगाए हुए है । लेकिन प्रदेश में हर साल इसी मौसम में कहर बरपाने वाले स्वाइन फ्लू पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा जबकि एक महीने में स्वाइन फ्लू के 13 मरीज पॉजिटिव आ चुके है । अगर दोनों बीमारियों के लक्षणों की बात करें तो लक्षण मिलते-जुलते है वहीं हर साल इसी स्वाइन फ्लू से प्रदेशभर में कई लोगों की मौत होती है ।
साल 2019 में राजस्थान में 208 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों की बात कि जाए तो राजस्थान में साल 2019 में 33729 लोगों की स्वाइन फ्लू जांच की गई जिसमे 5091 लोग पॉजिटीव आए वहीं 208 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई। ऐसे में हम कह सकते है स्वाइन फ्लू का असर कोरोना से कम नहीं ।
साल 2020 में 13 लोग आए पॉजिटिव
साल 2020 की बात करें तो अब-तक प्रदेशभर में 1093 लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की जा चुकी है जिसमे 13 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए वहीं 1080 लोग स्वाइन फ्लू नेगेटिन आए है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
1 बुखार
2 तेज ठंड लगना
3 गला खराब हो जाना
4 मांसपेशियों में दर्द होना
5 तेज सिरदर्द होना,
6 खांसी आना
7 कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
Published on:
09 Feb 2020 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
