17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिम्पोजियम – डॉ. सरवत खान बोलीं, मौलाना आजाद का विजन ही उनका मिशन था

राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आयोजित नेशनल सिम्पोजियम का समापन बुधवार को हुआ। अकादमी के चेयरमैन डॉ. हुसैन रजा खान ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर यह सिम्पोजियम आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 22, 2023

सिम्पोजियम -  डॉ. सरवत खान बोलीं, मौलाना आजाद का विजन ही उनका मिशन था

सिम्पोजियम - डॉ. सरवत खान बोलीं, मौलाना आजाद का विजन ही उनका मिशन था

राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से आयोजित नेशनल सिम्पोजियम का समापन बुधवार को हुआ। अकादमी के चेयरमैन डॉ. हुसैन रजा खान ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर यह सिम्पोजियम आयोजित की गई। आयोजन एमडी रोड स्थित मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विवेक शर्मा थे, जिन्होंने अब्दुल कलाम आजाद पर गहन अध्ययन किया है। सिम्पोजियम में उन्होंने आजाद के कार्यों और शिक्षा में दिए योगदान के बारे में जानकारी दी।सिम्पोजियम की मुख्य वक्ता मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर की डॉ.सरवत खान थीं। जिन्होंने विषय पर विस्तार से बात की। आजाद के जीवन, उनकी वर्किंग स्टाइल, शिक्षा पर किए गए प्रयोगों पर अपनी बात रखी। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जाकिर जुबेरी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के सेक्रेटरी शब्बीर खान और उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. हुसैन रजा खान थे। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.शाइस्ता ने
किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जहां आरा ने धन्यवाद दिया।