जयपुर. भगवान विष्णु की आराधना और पुण्य का फल देने वाली निर्जला एकादशी पर बुधवार को छोटी काशी के प्रमुख मंदिरों पर विशेष झांकी, दान-पुण्य, आरती और जलविहार का दौर चला। सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, कुमार योग, राजयोग और आनंद योग का विशेष संयोग भी बना। इस अवसर पर मंदिर श्री गोविंददेवजी, सरस निकुंज, राधा गोपीनाथ जी, गलता जी समेत शहर के तमाम मंदिरों में ठाकुर जी को शीतल व्यंजन अर्पित कर जलविहार की झांकी सजाई गई। चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधि जी में पुजारी भूपेंद्र कुमार रावल के सान्निध्य में ठाकुरजी की नौका विहार की मनोहरी झांकी सजाई गई। ठाकुरजी को तरबूज, खरबूजा, फालसे, आम और दूसरे ऋतु फल अर्पित करते हुए खस और गुलाब के शरबत का भोग अर्पित किया गया और आरती की गई। भक्तों ने दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करी।