जयपुर. अपरा एकादशी के मौके पर सोमवार को जयपुर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने लिए जलविहार झांकी सजाई गई। जलविहार उत्सव के तहत देवस्थान विभाग के चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधीजी में पुजारी भूपेंद्र कुमार रावल के सान्निध्य में जलविहार की झांकी सजाई गई। इस दौरान ठाकुरजी को गुलाब जल, केवड़ा जल युक्त जल से फव्वारों से ठंडक देने के साथ शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों और ऋतु फलों का भोग लगाया गया। साथ ही नौका विहार भी कराया गया।