16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑडिशन में दिखाया टैलेंट

मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2021 सीजन 2 के ऑडिशन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 11, 2021

ऑडिशन में दिखाया टैलेंट

ऑडिशन में दिखाया टैलेंट



जयपुर।
आलमीन स्टूडियो की ओर से आयोजित किए जा रहे मिस व मिसेज केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2021 सीजन 2 के जयपुर ऑडिशन का आयोजन आमेर रोड स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस कोड के साथ अपने टैलेंट को सबके सामने शोकेस किया। आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि शनिवार को सम्पन्न हुए ऑडिशन राउंड में सभी ने रैंप वॉक, इंटरव्यू राउंड व क्वेश्चन आंसर राउंड व एप्टीट्यूड सेशन में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। इस ऑडिशन के लिए शहर भर से 150 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। कोविड सेफ्टी का ध्यान रखते हुए 30 पार्टिसिपेंट्स को ही लाइव ऑडिशन के लिए इनवाइट किया गया।
ब्यूटी पीजेंट का ग्रैंड फिनाले 17 सितंबर को जयपुर में ही होगा। इस ऑडिशन के जूरी पैनल में मिसेज इंडिया ग्लैम 2019 प्रिया बड़ीवाल, फैशन डिजाइनर डॉ.शालिनी शर्मा और एंकर प्रीति सक्सेना उपस्थित रहे। गेस्ट के तौर पर राजस्थान महिला प्रदेश कांग्रेस रूबी खान, इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन पवन टांक और अयूब मंसूरी मौजूद रहे।