18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान संकट: आयातकों का माल अटका, ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 300 रुपए तक का इजाफा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से भारतीय ड्राइफ्रूट्स आयातकों का माल अटक गया है, इससे ड्राइफ्रूट्स की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से अफगानिस्तान से माल आना बंद है।

2 min read
Google source verification
dry_fruits_price_hike.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से भारतीय ड्राइफ्रूट्स आयातकों का माल अटक गया है, इससे ड्राइफ्रूट्स की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से अफगानिस्तान से माल आना बंद है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अंजीर, मुनक्का, किशमिश, अखरोट, बादाम, खुरबानी आदि ड्राइफ्रूट्स भारत में सबसे ज्यादा आयात होते हैं। दीनानाथ जी की गली स्थित ड्राइफ्रूट्स कारोबारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में अंजीर, किशमिश और खुरबानी में 150 रुपए से 300 रुपए तक की तेजी आई है। अफगानिस्तान से आयात बंद होने के कारण कश्मीर के ड्राइफ्रूट की मांग बढ़ी है इसलिए दामों में चौतरफा तेजी देखी जा रही है।

एडवांस रकम फंसी...
राजस्थान में अफगानिस्तान से बड़ी मात्रा में ड्राइफ्रूट्स का आयात होता है। यहां सालाना 350 करोड़ रुपए कारोबार होता है। तालिबान के कब्जे के बाद बने हालात से जयपुर के कई आयातकों का एडवांस भी फंस गया है। अफगानिस्तान के ड्राइफ्रूट का कारोबार इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी के जरिए पाकिस्तान के रास्ते होता है। 15 दिन पहले ड्राइफ्रूट के रोजाना आठ से दस ट्रक भारत आते थे। लेकिन अब मुश्किल से एक-दो ट्रक ही आइसीपी पर पहुंच रहे हैं।

बादाम में भारी तेजी....
सप्लाई लाइन टूटने तथा उत्पादन घटने से इन दिनों अमरीकन बादाम गिरी में निरंतर तेजी का रुख देखा जा रहा है। एक सप्ताह के दौरान बादाम गिरी 150 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई है। पिछले एक-दो माह के अंतराल में इसके भाव करीब 350 रुपए प्रति किलो तक उछल गए हैं। रिटेल काउंटर्स पर अमरीकन बादाम गिरी 1200 से 1400 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है।

क्या कहते हैं कारोबारी...
- अगस्त में ड्राइ फ्रूट्स की पक चुकी फसल को संभालना बहुत मुश्किल भरा काम है। फसल पकने के बाद अगर उसे प्रोसेस कर मार्केट में नहीं भेजा गया तो अफगानिस्तान को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ललित कुमार अग्रवाल, ड्राइफ्रूट आयातक

- कैलिफोर्निया में मौसम प्रतिकूल होने से इस बार बादाम की पैदावार घटने की खबरें आ रही हंै। पाइपलाइन खाली है तथा सप्लाई लाइन भी कमजोर है। इसे देखते हुए बादाम गिरी के भावों में अभी और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जयपुर किराना एंड ड्राइफ्रूट कमेटी