27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनोट माता मंदिर क्षेत्र: पर्यटन के लिए बीएसएफ को निःशुल्क भूमि, इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया बनेगा

गहलोत सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को विकसित कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 10, 2022

सीएम गहलोत सेना पर अपना बयान वापस लें- तिवाड़ी

सीएम गहलोत सेना पर अपना बयान वापस लें- तिवाड़ी

जयपुर। गहलोत सरकार राज्य में धार्मिक पर्यटन को विकसित कर रही है। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर क्षेत्र में पर्यटन विस्तार के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को निःशुल्क भूमि आवंटित की है। अब बीएसएफ की ओर से पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

पर्यटकों के लिए प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया

सीएम गहलोत की इस स्वीकृति से पर्यटक मंदिर में दर्शन के साथ ही यहां बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर में सेना के अस्त्र-शस्त्र, स्थानीय कला व संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे। इसके अलावा चित्र दीर्घा में सेना के शौर्य के साथ देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों द्वारा की गई यात्राओं की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां पर्यटकों के लिए प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया और पार्किंग एरिया भी विकसित किया जाएगा।

हजारों की संख्या में पर्यटक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सम तहसील के ग्राम तनोट में राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम-1956 की धारा 102 के तहत 02.19 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर की सार-संभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है। वर्षों से यह स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इसलिए पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान पर सुविधाओं का विकास आवश्यक है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग