8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

80000 से 1,00,000 तक के टैटू बनवा रहे हैं टैटू लवर्स

युथ में टैटू का क्रेज बढ़ने लगा है। यंगस्टर्स पोट्रैट ,ट्रेवल , कॉस्मेटिक टैटू से लेकर कपल टैटू तक अलग अलग डिजाइन और थीम के टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं। शहर के टैटू लवर्स अपने शौक को पूरा करने के लिए 1,00,000 तक के टैटू डिजाइन करवा रहे हैं। पार

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Kalra

Mar 29, 2023

tatto.jpg

जयपुर.युथ में टैटू का क्रेज बढ़ने लगा है। यंगस्टर्स पोट्रैट ,ट्रेवल , कॉस्मेटिक टैटू से लेकर कपल टैटू तक अलग अलग डिजाइन और थीम के टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं। शहर के टैटू लवर्स अपने शौक को पूरा करने के लिए 1,00,000 तक के टैटू डिजाइन करवा रहे हैं। पार्टनर का नाम लिखवाने से लेकर अपने मन पसंदीदा सेलिब्रिटी का फोटो ,कपल फोटो , राशि चिन्न , पॉवरफुल एनिमल जैसे शेर ,चीता ,एनाटोमी बेस्ड यूनिक टैटू और भी थीम बेस्ड टैटू बनवाने का चलन लोगों में बढ़ रहा है। इसी के साथ ब्यूटी या कॉस्मेटिक टैटू का चलन भी तेजी पकड़ रहा है , जिन लोगों को बाहरी सुंदरता में किसी भी प्रकार की कमी होती है ,यह टैटू उस कमी को कवर करने में उपयोगी साबित हो रहे हैं। टैटू आर्टिस्ट ने बताया हर महीने ब्यूटी टैटू बनवाने के लिए 10 से 15 लोग सामने आ रहे हैं। ज्यादातर ब्यूटी टैटू को उड़े हुए बाल और उड़ी हुुई आइब्रो को कवर करने के लिए बनाया जाता है और होटों को आकर्षित दिखने के लिए भी इन्हें बनाया जाता है।

िटिलिगो टैटू का बढ़ने लगा चलन

शहर के टैटू आर्टिस्ट रामेन्द्र शर्मा ने बताया इन दिनों विटिलिगो टैटू का चलन बढ़ गया है , जिसमें सफेद दाग को टैटू से छुपाया जाता है। कई बार लोगों के चेचक के दाग होते हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। इसी को देखते हुए लोग अब दाग दब्बों और स्कार्स को टैटू से कवर उप करवा रहे हैं। इन टैटू की कीमत 500 रूपए से शुरू होकर 30000 रूपए तक होती है। इसी के साथ ट्रेवल ,कॉस्मेटिक और हैंड कवर टैटू भी डिमांड में है। हैंड कवर टैटू का क्रेज युवाओं में बढ़ रहा है। इन टैटू में पूरे हाथ को टैटू से कवर किया जाता है और इन टैटू को बनाने में लगभग 2 दिन लग जाते हैं। हैंड कवर टैटू की कीमत लगभग 8,0000 रूपए से शुरू होकर 1,00000 तक होती है। रामेन्द्र ने बताया मिनिएचर यानी सबसे छोटे टैटू बनवाने की कीमत 500 रूपए से शुरू है जिसमें स्पेशल डेट , नाम , अलग प्रकार के चिन्न जैसे सूरज , सितारे बनवा सकते हैं। यह टैटू लगभग एक इंच के होते हैं।

शरीर पर 1008 बार लिखवाया अपनी पत्नी का नाम

हरबंस लाल कुंद्रा ने अपनी पत्नी ''माया '' के नाम का परमानेंट टैटू 1008 बार अपने शरीर पर गुदवाया। टैटू आर्टिस्ट का कहना है इस टैटू को पूरा करने में लगभग तीन दिन लगे थे और इस टैटू की कीमत 70,000 रूपए थी। यह दिखने में यूनिक और आकर्षित था। उनकी पत्नी भी इस टैटू से अंजान थी और यह टैटू उनका बर्थडे सरप्राइज गिफ्ट था।

लेजर ट्रीटमेंट से हटवा रहे हैं परमानेंट टैटू

टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि कई लोग लेजर ट्रीटमेंट के जरिये परमानेंट टैटू हटवा रहे हैं। यह लगभग 5 से 6 महीने की प्रक्रिया होती है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परमानेंट टैटू को हटवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए हर महीने आना पड़ता है और इनकी कीमत प्रति इंच के अनुसार तय होती है, ज्यादातर प्रति इंच की कीमत 500 रूपए से शुरू होती है। बहुत बार लोग लेजर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल अपने पार्टनर से ब्रेक उप , डिवोर्स या अन्य किसी निजी कारणवश के लिए करते हैं। इसी के साथ कवर उप टैटू का इस्तेमाल खासतौर से खराब टैटू को सही करने में किया जाता है, इन टैटू का इस्तेमाल पुराने टैटू का सुधार करने में और किसी भी अवस्था में कोई भी व्यक्ति अपने बने हुए टैटू का सुधार करना चाहे या उसके ऊपर अन्य टैटू बनवाना चाहे तब कवर उप टैटू का प्रयोग करते हैं।

यह है 100000 का टैटू

टैटू आर्टिस्ट रामेन्द्र ने बताया वियान शर्मा ने बुद्धा का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया था। इस टैटू को पूरा करने में 16 घंटे का समय लगा था। यह टैटू 2 दिन में पूरा हुआ था। बुद्धा का यह टैटू शांति और प्रेम का संदेश दे रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग