
अजमेर के बाद अब बांसवाड़ा में शिक्षकों की ड्यूटी पर विवाद
2 समुदाय में झगड़े के चलते लगाई शिक्षकों की ड्यूटी
नगरपालिका गढ़ी परतापुर में लगाई ड्यूटी
कार्यालय उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा की ओर से जारी किए आदेश
आदेश के बाद शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध
एक और नई ड्यूटी करेंगे गुरुजी
अब पुलिस प्रशासन को करनी होगी रिपोर्ट
जयपुर।
मंदिर में दान की राशि गिनने से छुटकारा मिला ही था कि अब शिक्षकों की एक और नई डू्यूटी लगा दी गई है। इस बार शिक्षक दो समुदायों की बीच हुई मारपीट की घटना के बाद उनमें समन्वय रखते हुए घटनास्थल की हर गतिविधि की जानकारी लेकर पुलिस तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस बार आदेश जारी किया गया है बांसवाड़ा जिले के उपखंड मजिस्ट्रेट गढ़ी से। दरअसल नगरपालिका गढ़ी परतारपुर क्षेत्र में पिछले दिनों दो समुदायों के मध्य मारपीट की घटना हुई जिससे दोनों पक्षों में रोष व्याप्त हो गया और क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ऐसे में उपखंड मजिस्ट्रेट गढ़ी ने इस क्षेत्र में 18 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है जिन्हें काम दिया गया है कि वह क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोगों के साथ समन्वय बनाते हुए क्षेत्र की हर घटना की जानकारी पुलिस तक पंहुचाएं। जिन कार्मिकों को यह दायित्व दिया गया है उसमें स्थानीय पटवारियों के साथ स्कूलों के प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक भी शामिल हैं।
आदेशों का विरोध
आदेश जारी होने के बाद से ही इनका विरोध शुरू हो गया है। विभिन्न शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षकों का दायित्व स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने का है लेकिन आए दिन उन्हें कोई ना कोई अन्य दायित्व दे दिया जाता है। ऐसे में वह अध्यापन का काम करें या यह काम। इस बार उन्हें ड्यूटी भी ऐसे स्थान पर दी गई है जहां का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। जो कार्य पुलिस प्रशासन को करना चाहिए वह अब शिक्षक करेंगे। ऐसे आदेशों पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
Published on:
20 Oct 2021 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
