जयपुर। नेटबंदी के बीच सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का दो पारियों में आयोजन किया जा रहा है। सुबह 9.30 बजे 12 बजे तक पहली पारी में ऊर्द विषय लेवल द्वितीय परीक्षा में आयोजित की गई। जयपुर में 97.61 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए 5741 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 5604 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 137 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक तक दूसरी पारी में ऊर्दू विषय लेवल द्वितीय परीक्षा आयोजित की गई। राजधानी जयपुर में 93.14 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा के लिए 3309 अभ्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 302 परीक्षा में शामिल हुए। 227 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।