
शिक्षक भर्ती पेपर लीक: जेडीए ने जारी किया विधिक नोटिस, शाम 5 बजे तक का दिया समय
जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक करने के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण के जयपुर स्थित आलीशान मकान पर कल जेडीए बुलडोजर चला सकता है। दो दिन पहले जेडीए ने भूपेन्द्र सारण के घर धारा 32 का नोटिस जारी किया था। इसके बाद आज सुबह जेडीए ने लीगल नोटिस जारी करते हुए आज शाम 5 बजे तक मकान खाली करने और अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा है।
अगर शाम तक अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की जाती तो 13 जनवरी को जेडीए अपने स्तर पर बुलडोजर चलाकर मकान का अवैध हिस्सा ध्वस्त करेगा। इस बीच आज जेडीए के इस नोटिस पर होने वाली कार्रवाई को रोकने के लिए मकान मालिक की तरफ से जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
जेडीए ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के आरोपी भूपेन्द्र सारण व उसके भाई गोपाल सारण के नाम से जोन पीआरएन (नॉर्थ) में हीरापुरा के रजनी विहार में बने 4 मंजिला भवन पर अवैध निर्माण हटाने के लिए 72 घंटे का नोटिस चस्पा किया है। धारा-32 जेडीए एक्ट के तहत जारी किए गए नोटिस में 12 जनवरी को शाम 5 बजे तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया।
इस बीच जेडीए ने आज सुबह विधिक नोटिस भी जारी किया है। गौरतलब है कि जेडीए ने अधिगम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई के बाद 10 जनवरी को आरोपियों के मकानों की नाप-जोख की थी, उसके बाद अवैध निर्माणों को हटाने के लिए 72 घंटे का नोटिस जारी किया गया था।
यह मिला अवैध निर्माण
आरोपी भूपेन्द्र सारण व उसके भाई गोपाल सारण का यह मकान रजनी विहार में 141.55 वर्गगज का है। जिसमें आगे का सेटबैक 15 फीट व पीछे का 8 फीट 3 इंच का बनता है। वर्तमान में मौके पर आगे व पीछे के सेटबैक्स को पूरी तरह से कवर करते हुए जीरो सेटबैक्स पर निर्माण कर लिया गया, वहीं आगे व पीछे स्थित रोड सीमाओं पर ढाई-ढाई फीट की बालकनी निकाल रखी है। इसके साथ ही 8 मीटर ऊंचाई से ऊपर 2 मंजिला निर्माण भी अवैध रूप से कर रखा है।
Published on:
12 Jan 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
