22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक प्रकरण : सारण का मकान तोड़ने के बाद अब थमाया 19.11 लाख का नोटिस

Teacher Recruitment Paper Leak Case: शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने मंगलवार को 19.11 लाख रुपए का नोटिस दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पेपर लीक प्रकरण: सारण का मकान तोड़ने के बाद अब थमाया 19.11 लाख नोटिस

पेपर लीक प्रकरण: सारण का मकान तोड़ने के बाद अब थमाया 19.11 लाख नोटिस

जयपुर। शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने मंगलवार को 19.11 लाख रुपए का नोटिस दिया है। जेडीए ने यह नोटिस सारण के मकान का अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर जारी किया है। मकान पर परिजन नहीं मिलने पर नोटिस दीवार पर चस्पा किया गया है। इसमें राशि जमा कराने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है, इसके बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।

जेडीए ने रजनी विहार स्थित सारण के मकान पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहाया था। 141 वर्गगज में निर्मित मकान में आगे 15 फीट सेटबैक व पीछे 8.3 फीट के सेटबेक कवर कर आगे व पीछे रोड सीमाओ में ढाई—ढाई फीट बालकनी निकाल ली थी। वहीं निर्धारित ऊंचाई 8 मीटर से ऊपर भी 2 मंजिलों का अवैध निर्माण कर कर लिया। जेडीए ने पिछले दिनों तीन दिन तक कर कार्रवाई कर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था।

यह भी पढ़े: पेपर लीक मामला: विधानसभा में सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को किया खारिज

19.11 लाख का खर्चा हुआ
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाया गया था। उसमें 19.11 लाख का खर्चा हुआ है। इसमें संसाधनों के अलावा पुलिस बल, इंजीनियरिंग विंग और प्रवर्तन शाखा के अधिकारी शामिल थे।