29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या : गूंजी पधारो म्हारे देस की स्वरलहरी

शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को वर्ष 2021 का शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इससे पूर्व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर बिड़ला ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 15, 2021

शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या : गूंजी पधारो म्हारे देस की स्वरलहरी

शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या : गूंजी पधारो म्हारे देस की स्वरलहरी

शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा राज्यमंत्री हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

जयपुर, 15 नवम्बर। शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को वर्ष 2021 का शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इससे पूर्व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर बिड़ला ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों द्वारा संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियां दी गईं। पधारो म्हारे देश गीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और उसके बाद बंगाली सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को बंगाली संस्कृति के मोहपाश में बांध लिया। कार्यक्रम में राजस्थान के रणबांकुरों की शान में वीर रस से ओत.प्रोत प्रस्तुतियां दी गई, वहीं घूमर ए गरबा एवं भांगडा नृत्य ने संस्कृतियों के समागम का रंग बिखेरा। इसके साथ ही ज्वलंत एवं समसामयिक विषय के रूप में राज्य सरकार की पालनहार योजना तथा प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान की जानकारी देने और जनता को इस सम्बंध में जागरुक करने के उद्देश्य से एक नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के अन्त में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, शिक्षक कलाकारों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में तीन कक्षा वर्गों में कुल 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राज्य के आदर्श तथा उत्कृष्ट विद्यालयों में से वरीयता अनुसार तीन आदर्श विद्यालयों तथा तीन उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।