18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में गुरुजी गुड़गुड़ाते हुक्का, पूछा तो बोले: यह हमारी शान, विरासत में मिला

जोबनेर के मुरलीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का मामला, जांच के बाद डीईओ ने किया निलंबित

less than 1 minute read
Google source verification
hookah

स्कूल में गुरुजी गुड़गुड़ाते हुक्का, पूछा तो बोले: यह हमारी शान, विरासत में मिला

विजय शर्मा / जयपुर। शिक्षा विभाग लगातार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन गुरुजी अपने शौक को पूरा करने के लिए छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। गुरुजी स्कूल में ही हुक्का गुड़गुड़ाने में मस्त है। ऐसा ही एक मामला जोबनेर के सरकारी स्कूल में सामने आया है।

जहां सरकारी स्कूल में हुक्का पीने और संस्था प्रधान को धमकाने के आरोपी शिक्षक को जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा हंस ने बताया कि जोबनेर के मुरलीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक सुनील बुढानिया के खिलाफ ग्रामीणों की लगातार शिकायत आ रही थी।

आरोप था कि गुरुजी स्कूल में बच्चों के सामने ही हुक्का पीता है और संस्था प्रधान को धमकी भी देता है। इतना ही नहीं, टोकने तक यह तक कहता है कि यह हमारी शान है, यह हमें हुक्का विरासत में मिला है। इस मामले में शिकायत शिक्षामंत्री तक पहुंची थी। इसके बाद डीईओ ने जांच कमेटी बनाई। जांंच में शिक्षक पर आरोप साबित हुए। इसके बाद डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

डीईओ ने बताया कि निलंबन काल में बुढानिया का मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय कोटपूतली रहेगा। डीईओ राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में इस तरह की पहली कार्यवाही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वच्छ प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में किसी भी शिक्षक की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।