
टिड्डीदल के निरीक्षण में ड्यूटी लगाने पर विरोध में उतरे शिक्षक संगठन
जयपुर. उपखंड अधिकारी जिला कोटा द्वारा प्रधानाचार्य शिक्षकों की ड्यूटी टिड्डी बचाव दल में लगाए जाने पर शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि पिछले दिनों शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके हैं कि कोरोना के अलावा किसी भी अन्य कार्य में ड्यूटी न लगाई जाए, इसके बावजूद उपखंड अधिकारियों द्वारा कभी टिड्डी दल का निरीक्षण, तो कभी अतिवृष्टि की घटनाओं के कार्य आदि में ड्यूटी लगा दी जाती है। शिक्षकों ने इस मामले में पुरजोर विरोध करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। शिक्षक संगठन राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ समेत अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा राज्यमंत्री को पत्र लिख एेसे आदेशों को निरस्त करने की मांग की है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि प्रदेशभर के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आदेश जारी किया जाए जिससे भविष्य में एेसे आदेशों की पुनरावृत्ति न हो।
Published on:
29 May 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
