
जयपुर, 17 जुलाई
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) (All India Council for Technical Education (AICTE)) ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों को स्नातक कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से एक हजार से अधिक छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति दी है, जिन्हें नए शैक्षणिक वर्ष से क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाया जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप है। इन राज्यों के कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई होगी। इनमें कम से कम आधे इंजीनियरिंग कॉलेज उत्तर प्रदेश के चार, राजस्थान के दो और मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के एक-एक शामिल हैं, जहां हिंदी में भी विषय पढ़ाया जाएगा। वहीं आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के शेष कॉलेज क्रमश: तेलुगु, मराठी, बंगाली और तमिल में पढ़ाई हो सकेगी।
जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अभी उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को भी यहां से 10 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। जिले के 8 क्षेत्रों में 12 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से झोटवाड़ा में 3, आमेर में 2, सांगानेर में 2, मानसरोवर, पुरानी बस्ती, रामगंज, सोडाला और विद्याधर नगर में एक-एक नया मरीज मिला है।
Published on:
18 Jul 2021 06:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
