
RPSC GK Paper conduct on 30th july
जयपुर@पत्रिका। PTI Recruitment : पीटीआई भर्ती में बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों की डिग्री की जांच के लिए शिक्षा निदेशालय ने विशेष टीम तो गठित कर दी। लेकिन निदेशालय का यह गोपनीय आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों की डिग्रियों की जांच में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए। मामला सामने आने के बाद अब शिक्षा निदेशालय नई टीम गठित कर रहा है।
दरअसल, हर भर्ती में बाहरी राज्यों से डिग्री लेकर आए अभ्यर्थियों के दस्तावेज की विशेष जांच करवाई जाती है। लेकिन पीटीआई भर्ती में 300 से अधिक अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है। अधीनस्थ बोर्ड ने भी 12 विश्वविद्यालयों की डिग्री की विशेष जांच करने के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा था। इसके बाद निदेशालय ने जांच के लिए टीम गठित कर दी। लेकिन इसका गोपनीय आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद भर्ती में फर्जी डिग्रियों की जांच की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। अब निदेशालय नई टीम गठित करेगा।
जो टीम गठित की जाती है, उसके आदेश पारदर्शिता के लिए गोपनीय रखा जाता है। लेकिन यह वायरल हो गया। हम वापस नई टीम गठित कर रहे हैं।- कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
Published on:
04 Aug 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
