27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंदों को सेलिब्रेशन किट बांटकर टीम मित्राय ने मनाई दीपावली

जयपुर। 'खुशियां बांटो, मुस्कान लाओ' की भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से दीपावली का पर्व कच्ची बस्तियों, अनाथलयों और जरूरतमंदों के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रीन पटाखे, मिठाई, फल और उपहार आदि वितरण किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Diwali

Diwali

जयपुर। 'खुशियां बांटो, मुस्कान लाओ' की भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से दीपावली का पर्व कच्ची बस्तियों, अनाथलयों और जरूरतमंदों के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रीन पटाखे, मिठाई, फल और उपहार आदि वितरण किए गए। टीम के विनीत शर्मा ने बताया कि मित्राय टीम इसी प्रकार सामाजिक सेवा करती है। दूसरों को खुशियां देने से जो खुशी मिलती है वह अनमोल है।

उन्होंने बतया कि इस दीपावली पर विश्वकर्मा एरिया, आमेर रोड शास्त्री नगर बस्ती, विधाधर नगर, गांधी पथ और राजस्थान यूनिवर्सिटी के आसपास दीपावली किट बांटे गए। संस्था की फाउंडर और योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर के आसपास रेनवाल, हरमाड़ा, चौमू और समोद इलाके की बस्तियों और आश्रमो में रहने वाले विशेष जनों को भी उपहार दिए गए। शर्मा ने बताया कि टीम की ओर से अब तक सैकड़ों किट बांटे जा चुके हैं।

इनका रहा सहयोग
एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि टीम के के. के सिंघल, रेणु सिंघल, गोविंद सजनानी, बी.पी. शर्मा, सचदेवा, अंजू शर्मा, डॉक्टर मनीष जैन, प्रकाश बेलानी, मनोज लालवानी, रामबाबु शर्मा, अनिल कुमार इसरानी, विनोद चौधरी, शक्ति सिंह बाबरा, अभिषेक मीणा, कृष्ण मोहन पंचोली, संजय मैठी, पवन झालानी और नाथू राम शर्मा समेत अन्य अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग