29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 कर्मचारियों की टीम गठित, आज होगी एफआईआर

चार सोसाइटियों के यहां छापे, रिकॉर्ड इतना मिली कि गिनती में आ रहे पसीने

less than 1 minute read
Google source verification
फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 कर्मचारियों की टीम गठित, आज होगी एफआईआर

फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 कर्मचारियों की टीम गठित, आज होगी एफआईआर

जयपुर. सहकारी विभाग और पुलिस ने एक दिन पहले जिन चार गृह निर्माण सहकारी समितियों के यहां छापा मारा था, उनके यहां मिले फर्जी दस्तावेज गिनने में विभाग के पसीने आ रहे हैं। फर्जी पट्टे व एग्रीमेंट गिनने के लिए विभाग ने 23 कर्मचारियों की टीम गठित की है। इनमें 16 निरीक्षक शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इन सोसाइटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक जानकारी जुटाए जाने के बाद गुरुवार को चारों सोसाइटियों के खिलाफ सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

दो विभागों की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिरसिली गृह निर्माण सहकारी समिति, नवभारत गृह निर्माण सहकारी समिति, ओम शिव गृह निर्माण सहकारी समिति व नागरिक गृह निर्माण सहकारी समिति के ठिकानों पर दबिश दी थी। उनके यहां भारी मात्रा में एग्रीमेंट व बैक डेट के पट्टे मिले थे। इन रिकॉर्ड को कई बोरों में भर कर जब्त किया गया है। अब इनकी गिनती के लिए गठित टीम को दस दिन का समय दिया गया है।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिरसिली और नवभारत सोसाइटी का पंजीयन निरस्त था। इसके अलावा ओम शिव व नागरिक गृह निर्माण सहकारी समिति अवसायन में है। इन दोनों समितियों का संचालन अवसायक के पास है। अवसायक पूर्व में कई बार सम्बंधित सोसाइटी को रिकॉर्ड पेश करने के लिए पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।