
musical theme tune
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) की फिजाओं में अनूठी रंगत। यूं तो हमेशा म्यूजिक का हो हल्ला होता है। लेकिन इस बार संगीत की तान तो थी, पर स्वर नहीं, नाद सुनाई दिया। शास्त्रीय संगीत के खास वाद्य यंत्रों के मन को झंकृत कर देने वाले ध्वनि थी। ध्वनि का अहसास कुछ ऐसा था कि हर कोई उसमें खोता नजर आया।
जम्मू-कश्मीर और शेष भारत की सांस्कृतिक कड़ी माने जाने वाले संतूर वादक पं. भजन सोपोरी ने अपनी परफॉर्मेंस से संगीत का ऐसा समां बांधा कि सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी में आयोजित तीन दिवसीय टेक्निकल कल्चरल फेस्ट 'ब्लिट्जस्लैग का।
कार्यक्रम के दौरान डीजे नाइट भी हुई। इसमें डीजे एनवाईकेके म्यूजिक पर स्टूडेंट्स अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके।'लुंगी डांस 'मुझको हुई ना खबर जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी।
Published on:
27 Feb 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
