
टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव का आयोजन, कई प्रतिस्पर्धाए हुई
जयपुर। आईपीएस बिजनेस स्कूल और आईपीएस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का प्रतिष्ठित 15 वां संस्करण टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव आयोजित हुआ। दो दिन तक चले इस प्रोग्राम में कई कॉलेजों ने भाग लिया। आईपीएस कॉलेज के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल और निदेशक दीप्ति अग्रवाल ने छात्रों को अपनी संस्कृति अपनी संस्कृति के प्रति, अपने कौशल और रुचि को सुधारने पर ध्यान देेने के लिए कहा। इसके साथ ही मैनेजमेंट और आईटी गतिविधियों को प्रबंधित करने, उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा को आकार देने के लिए समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए एक मंच बनाया गया।
उन्होंने कहा कि युवाओं के डर और झिझक को दूर करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना है। साथ ही दृढ़ता और दृढ़ संकल्प पैदा करना है जो उन्हें जीवन में सफल होने और वास्तविक उपलब्धि हासिल करने में मदद करेगा।
यूथ फेस्टिवल में हुए महत्वपूर्ण स्टूडेंट प्रतिस्पर्धाएं हुई। जिसमें वर्चुअल स्टॉक मार्केट, बिजनेस आइडियाज, एड-मैड, कोडिंग प्रतियोगिता, कैनवा डिजाइनिंग प्रतियोगिता, कुकी डिजाइनिंग, वेस्ट टू वॉव, फायरलेस कुकिंग, मोबाइल ई-स्पोर्ट जैसी श्रेणियों के तहत 20 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं हुई।
Published on:
23 Mar 2024 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
