23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाया तीज उत्सव , आज निकलेगी बूढ़ी तीज माता की सवारी

-शोभायात्रा को देखने उमड़े लोग

2 min read
Google source verification
jaipur

धूमधाम से मनाया तीज उत्सव , आज निकलेगी बूढी तीज माता की सवारी


हर्षित जैन.
जयपुर. लोक पर्व तीज सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सिटी पैलेस स्थित जनानी ढ्योढ़ी से तीज माता की परम्परागत सवारी शाम छह बजे सज-धज कर शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। ज्यों ही माता की सवारी निकली जयकारों और पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने तीज माता का अभिवादन किया। तीज की सवारी के पूरे रास्ते में महिलाए पुरुष और बच्चों में दर्शनों की होड़ मची रही। शहर की चारदीवारी में जहां-जहां से तीज माता की सवारी गुजरी वहां भक्त आस्था और भक्ति की धारा में डूब गए। सबसे आगे कच्छी घोड़ी, कालबेलिया, गेर, बहरूपिए आदि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते चल रहे थे। इसके बाद एक सजे-धजे हाथी पर सवार व्यक्ति पूर्व राजघराने का निशान लहराता चल रहा था। इसके बाद ऊंट, घोड़े, रायफलधारी, बैल रथ आदि का शाही लवजमा था। इनके बीच शहर के प्रमुख बैण्ड संगीत स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। जनानी ड्योढ़ी से प्रस्थान कर शोभायात्रा त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम होती हुई तालकटोरा पहुंची। जहां तीज माता को अध्र्य देकर घेवर का भोग अर्पित किया। शाही लवाजमे के सबसे अंत में चांदी की पालकी में तीज माता की शाही सवारी थी। पर्यटकों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने हिंद होटल की छत पर तीज माता के जुलूस की फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई थी। यही सवारी मंगलवार को बूढ़ी तीज के रूप में शाम पांच बजे निकली जाएगी।
चौगान व पौंड्रिक उद्यान में तीज माता का मेला भरा। जहां लोगों ने
झूले-चकरी का भरपूर आनंद लिया।

रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन
पौंड्रिक पार्क के सामने तालकटोरा की पाल पर रंगारंग सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान तालकटोरा तालाब और पौंडरिक पार्क को लाइटिंग रोशनी से सजाया गया। शाम 6 बजे शुरु हुए सांस्कृतिक आयोजन में अनेक नृत्य कलाकारों ने मनभावक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।