15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : राजस्थान में तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस पर, 22 साल का रेकॉर्ड टूटा जानिए क्यों सता रही सर्दी

Weather News Rajasthan : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। गलन के कारण जन जीवन प्रभावित रहा। सर्दी ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सर्दी ने माउंट आबू में 23 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। यहां तापमान माइनस 7 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे पहले 27 जनवरी 2001 को तापमान माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, उसके बाद रविवार को न्यूनतम पारा माइनस 7 डिग्री पर पहुंचा है।

2 min read
Google source verification
सर्दी के कारण बर्फ में तब्दील हुआ पानी

सर्दी के कारण बर्फ में तब्दील हुआ पानी

Weather News Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। गलन के कारण जन जीवन प्रभावित रहा। सर्दी ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सर्दी ने माउंट आबू में 23 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। यहां तापमान माइनस 7 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे पहले 27 जनवरी 2001 को तापमान माइनस 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, उसके बाद रविवार को न्यूनतम पारा माइनस 7 डिग्री पर पहुंचा है।

वहीं फतेहपुर में तापमान माइनस 4.7 डिग्री पर पहुंच गया। जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा। माइनस 2.5 डिग्री तापमान के साथ चूरू दूसरे व 0.5 डिग्री तापमान के साथ सीकर शहर प्रदेश में तीसरे स्थान पर सबसे सर्द रहा। सूर्योदय के बाद आमजन ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की। पर नश्तर सी चुभती शीतलहर ने दिन में भी पीछा नहीं छोड़ा। ऐसे में आमजन की कंपकंपी दिनभर छूटती रही। जयपुर में अधिकतम तापमान 17.8 व न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।

आगे क्या: तीन दिन रहेगा ठंड का प्रकोप, पड़ेगा पाला
ठंड का प्रकोप अगले तीन दिन जारी रहेगा। अगले 48 घंटे तक पाला पड़ने की स्थिति रह सकती है। 18-19 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और शीतलहर से राहत मिलेगी। वहीं इस बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसके कारण 22-24 जनवरी के बीच कुछ स्थानों पर मावठ भी हो सकती है। माउंट आबू में 40 वर्ष पूर्व में पारा पहुंचा था माइनस 9.6 डिग्री

वर्ष न्यूनतम तापमान

9 जनवरी 1983 -9.6 डिग्री सेल्सियस
6 जनवरी 1986 -8.3 डिग्री सेल्सियस
3 जनवरी 1990 -6.9 डिग्री सेल्सियस
18 जनवरी 1996 -8.6 डिग्री सेल्सियस
24 जनवरी 1999 -7.9 डिग्री सेल्सियस
27 जनवरी 2001 -6.8 डिग्री सेल्सियस
5 जनवरी 2023 -6 डिग्री सेल्सियस
15 जनवरी 2023 -7 डिग्री सेल्सियस


तो इसीलिए रेकॉर्ड तोड़़ सर्दी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11-12 जनवरी को हिमालय के तराई क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई। 13 जनवरी को सिस्टम के गुजर जाने के बाद वातावरण में अचानक से प्रेशर बढ़ा। प्रेशर बढ़ने से हवा की गति बढ़ी और एकाएक हवा का पैटर्न बदला।
राजस्थान में हिमालय के ठीक उस क्षेत्र से हवा आ रही है, जहां बर्फबारी हुई है। इसके साथ हवा की स्पीड भी सामान्य से बहुत अधिक है। इस मौसम में सामान्यत 2 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती है लेकिन अभी 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इस स्थिति को कोल्ड एयर एडेवेक्शन कहा जाता है।
कोल्ड एयर एडेवेक्शन के ही कारण गलन का अहसास बहुत अधिक है और तापमान में 5-10 डिग्री की गिरावट हुई है। इस के साथ ही हवा की गति ज्यादा होने से वातावरण में नमी की मात्रा में कम हो गई है। नमी कम होने से कोहरा नहीं जम रहा है बल्कि पाला पड़ रहा है। यह सूखी सर्दी के लक्षण हैं। पाला फसलों के लिए खराब है जबकि कोहरे के कारण फायदा होता है। यह स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रहेगी।


इन स्थानों पर तापमान 5 डिग्री से कम

स्थान ---न्यूनतम तापमान
अजमेर --- 4.4
भीलवाड़ा -- 0.6
वनस्थली (टोंक) -- 2.1
झुंझुनूं -- 1.6
सीकर -- 0.5
चित्तौड़गढ़ -- 1.3
उदयपुर -- 2.7
जैसलमेर -- 2.3
जोधपुर -- 4.8
बीकानेर -- 1.2
चूरू -- (-2.5)
श्रीगंगानगर --4.5
धौलपुर -- 4.5
बारां -- 1.7
हनुमानगढ़ -- 1.8
जालोर -- 4.0
सिरोही -- 2.3
भरतपुर -- 0.5
फतेहपुर -- (-4.7)
माउंट आबू -- (-7)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग