27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मंगल को अमंगल, हादसों में दस लोगों की मौत, तीस से ज्यादा घायल

Rajasthan News: हादसे भरतपुर, जयपुर, अलवर और चूरू जिले में देर रात और आज सवेरे होना सामने आया है।

2 min read
Google source verification
nagaur_accident1.jpg

accident

Rajasthan News : सड़क हादसों के बाद मौत का कोहराम मचा। चार सड़क हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दस से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में कईयों की हालत बेहद गंभीर है। हादसे में मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे भरतपुर, जयपुर, अलवर और चूरू जिले में देर रात और आज सवेरे होना सामने आया है।

अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के उदयपुर गांव के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में बीस से ज्यादा महिलाएं और पुरुष घायल हैं। घुमाव आने पर अचानक ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई। हादसे की सूचना जैसे ही गांव में फैली लोग मदद करने के लिए मौके पर आ पहुंचे। आसपास के कई बड़े कस्बों से एंबुलेंस मौके पर पहंची और बीस से ज्यादा महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिलाएं बाजरा के खेत में मजदूरी करने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान आज सवेरे यह हादसा हो गया। महिलाएं ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गई हैं और गंभीर घायल हो गई। जिन महिलाओं की मौत हुई है उनमें से दो की पहचान गंगा जाटव और मोहनी देवी के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में बीस से ज्यादा लोग घायल हैं। जिनको नजदीक अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भयंकर हादसा, कंट्रेनर और ट्रैक्टर के बीच में चकनाचूर हो गया स्कूटर, डॉक्टर का परिवार एक ही पल में खत्म, अब तक चार की मौत

भरतपुर जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। डीग क्षेत्र के कामां इलाके में हुए इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। चार में से तीन तो एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे के बाद पुलिस ने तीनों वाहनों को हाइवे से हटाया और उसके बाद यातायात सुचारू कराया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची कैथवाड़ा पुलिस ने बताया कि झेझपुरी व जाजमका के बीच यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के नूह इलाके के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग एक स्कूटी पर सवार थे। यह स्कूटी एक ट्रैक्टर के आगे चल रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक कंटेनर और ट्रैक्टर में भीषण भिडंत हो गई और इस भिंडत में स्कूटी दोनो भारी वाहनों के बीच में फंस गई। इस हादसे में स्कूटी पर बैठे पति, पत्नी और साली की मौत हो गई। कंटेनर चालक भी शीशे तोड़कर बाहर सड़क पर गिरा, उसकी भी जान चली गई।

चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में हनुमानगढ़ रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। देर रात करीब एक बजे हुए इस हादसे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस का मानना है कि किसी भारी वाहन की टक्कर से दोनो की मौत हुई है। उधर जयपुर के सांगानेर इलाके में भी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की आज सवेरे इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके में भी आज सवेरे नेशनल हाइवे 56 पर सड़क हादसा हुआ। जोधपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही एक सवारी बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार लोगों में से करीब एक दर्ज लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। उनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।