23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mental Health Awareness : राजस्थान में 17 मई से युवाओं के लिए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू

Rajasthan youth policy 2025: राजस्थान में युवाओं के लिए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम 17 मई से शुरू — तीन चरणों में होंगे संवाद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 14, 2025

Mental Health Awareness: जयपुर। राजस्थान सरकार युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से राज्य स्तरीय “मेंटल हेल्थ अवेयरनेस” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मई माह के प्रत्येक शनिवार- 17, 24 और 31 मई को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा।

युवा बोर्ड के अध्यक्ष एवं युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में काउंसलर्स व विशेषज्ञों के माध्यम से लगभग दस हजार युवाओं से संवाद किया जाएगा। उन्हें मानसिक तनाव, आत्मविश्वास, करियर, संबंधों एवं मानसिक सेहत के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह पहल राजस्थान युवा नीति-2025 के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना है।

यह भी पढ़ें: Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बुधवार को जयपुर में अंतर-विभागीय मंथन बैठक आयोजित की गई। इसमें यूएनएफपीए के तकनीकी सहयोग से युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राष्ट्र निर्माण, हरित विकास, शिक्षा एवं कौशल, उद्यमिता व रोजगार, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं लैंगिक समानता जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।

यह कार्यक्रम न केवल युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें जीवन में आने वाली मानसिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी सक्षम बनाएगा।

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : राजस्थान जल संसाधन विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 364 पदों पर होगी भर्ती,आदेश जारी