16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस साल के छोटे बच्चे ने बकरियां चरा रही महिला के साथ कर दिया बड़ा कांड… पुलिस तलाश रही

उनकी तलाश के लिए अब सीसी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का भी कहना है कि इस तरह की अपने आप में यह नई वारदात है। इतने छोटे बच्चे ने कभी इस तरह की वारदात नहीं की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime in Ambikapur

Theft in house

जयपुर
लूट की वारदात और आरोप दस साल के बच्चे पर...। यह अलार्म है कि बच्चों को संभालने की किस हद तक जरुरत है। इतनी छोटी उम्र में अपराध का रास्ता चुन रहे हैं बच्चे। राजधानी के मुहाना थाने में दस साल के एक बच्चे और 18 साल के उसके एक साथी के खिलाफ एक बुजुर्ग महिला ने मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कीरों की ढाणी निवासी पचास वर्षीय लाली देवी ढाणी के नजदीक ही बकरियां चरा रही थी।

उसका पीछा बाइक सवार दो जने कर रहे थे। जब वह जंगल की ओर गई तो बाइक सवार बाइक वही छोडकर उसके पीछे आने लगे। उसने विरोध किया तो उनमें से एक जिसकी उम्र करीब 18 साल थी, उसने लाली देवी को दबोच लिया और उसके साथी ने नाक से लोंग खींच ली। लोंग खीचने वाले लुटेरे की उम्र करीब दस साल बताई गई है।

लोंग खीचने वाले लुटेरे की उम्र करीब दस साल बताई गई है। लाली देवी ने पुलिस को बताया कि जेवर के नाम पर शरीर पर सोने की एक लोंग थी वह भी लुटेरे लूट ले गए। लोंग खींचने से नाक पर घाव भी हो गया। बुजुर्ग महिला ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन वे मुहाना सब्जी मंडी में गेट नंबर दो से घुस गए। उनकी तलाश के लिए अब सीसी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का भी कहना है कि इस तरह की अपने आप में यह नई वारदात है। इतने छोटे बच्चे ने कभी इस तरह की वारदात नहीं की है।