
Theft in house
जयपुर
लूट की वारदात और आरोप दस साल के बच्चे पर...। यह अलार्म है कि बच्चों को संभालने की किस हद तक जरुरत है। इतनी छोटी उम्र में अपराध का रास्ता चुन रहे हैं बच्चे। राजधानी के मुहाना थाने में दस साल के एक बच्चे और 18 साल के उसके एक साथी के खिलाफ एक बुजुर्ग महिला ने मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि कीरों की ढाणी निवासी पचास वर्षीय लाली देवी ढाणी के नजदीक ही बकरियां चरा रही थी।
उसका पीछा बाइक सवार दो जने कर रहे थे। जब वह जंगल की ओर गई तो बाइक सवार बाइक वही छोडकर उसके पीछे आने लगे। उसने विरोध किया तो उनमें से एक जिसकी उम्र करीब 18 साल थी, उसने लाली देवी को दबोच लिया और उसके साथी ने नाक से लोंग खींच ली। लोंग खीचने वाले लुटेरे की उम्र करीब दस साल बताई गई है।
लोंग खीचने वाले लुटेरे की उम्र करीब दस साल बताई गई है। लाली देवी ने पुलिस को बताया कि जेवर के नाम पर शरीर पर सोने की एक लोंग थी वह भी लुटेरे लूट ले गए। लोंग खींचने से नाक पर घाव भी हो गया। बुजुर्ग महिला ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन वे मुहाना सब्जी मंडी में गेट नंबर दो से घुस गए। उनकी तलाश के लिए अब सीसी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का भी कहना है कि इस तरह की अपने आप में यह नई वारदात है। इतने छोटे बच्चे ने कभी इस तरह की वारदात नहीं की है।
Published on:
24 Dec 2021 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
