
एसएमएस स्टेडियम में टेनिस क्ले कोर्ट का हुआ लोकार्पण
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को टेनिस क्ले कोर्ट का लोकापर्ण हुआ। 11 लाख की लागत से बने टेनिस क्ले कोर्ट का राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा पूनिया व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने शिला पटिृका का अनावरण करते हुए कोर्ट का उद्वघाटन किया।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि खेल खिलाड़ी को जीना सिखाते है। भारत की पदक लाने की सोच खिलाड़ियों का तनावग्रस्त करती है। जिसे बदलने की जरूरत है। अभिभावकों को चाहिए कि वह खिलाड़ी को मनोबल नहीं टूटने दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल व खिलाड़ियों को लेकर बजट में काफी घोषणाएं कर प्रदेश में खेलों का वातावरण बनाने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर कर दी है। पूनिया ने कहा कि खिलाड़ी को आमजन से काफी मनोबल मिलता है। जिसके दम पर अपने द्वारा संजोंए गए सपने पूरे किये जा सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम एन ने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी का शरीर स्वस्थ्य व मस्तिष्क विकसित रहना चाहिए। शरीर के स्वस्थ्य रहने से जिन्दगी के सारे सुख संभव है। समारोह के दौरान हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Published on:
14 Feb 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
