5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Tanker Blast में डर सहमे प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : खुली आंखों से देखा बलास्ट, हर तरफ चीख पुकार मची थी

अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ। एक गैस टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। अजमेर रोड पर आज सुबह दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ। एक गैस टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद स्थिति भयावह हो गई। मौके पर भारी संख्या में लोग आग की चपेट में आ गए। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं बड़ी संख्या में लोग झुलस गए। आग लगने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया।

एसएमएस अस्पताल में लाए गए प्रत्यशदर्शी सुनील खटीक ने बताया कि खुली आंखों से बलास्ट देखा। वह बस में जयपुर आ रहा था। तभी अजमेर रोड पर टैंकर बलास्ट हुआ तो उनकी बस चपेट में आ गई। आग का गोला नजर आ रहा था। उन्हे कुछ समझ ही नही आ रहा था। बाकी सवारियों का क्या हुआ। उन्हें मालुम ही नहीं है। हादसे के बाद सुबह हर तरफ चीत्कार सुनाई दे रही थी। एबुंंलेंस उन्हें अस्पताल लेकर आई है और वह अपना इलाज करा रहे है।

प्रत्यक्षदर्शी जगदीश ने बताया कि ऐसा हादसा जिंदगी में पहली बार देखा। बलास्ट देखा तो लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। वह लेकसिटी बस में बैठा था, तभी अचानक टैंकर बलास्ट हुआ और उनकी बस चपेट में आ गई। हादसे के बाद हर तरफ भगदड़ मची हुई थी। लोग झुलसे हुए पड़े थे। जगदीश को खुद भी नहीं पता कि कब क्या और कैसे हुआ। एंबुलेंस अस्पताल लेकर उसे आई और डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग