24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के रेगिस्तान रेंगने की तैयारी में आतंकी

राजस्थान के रेगिस्तान रेंगने की तैयारी में आतंकी जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में एंटी आतंकी ग्रिड बनने के बाद अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई राजस्थान के रेगिस्तान पर नजर गड़ाए बैठी है। पंजाब से वह नशीला आतंकवाद फैला रही है तो 2008 में वह समुद्र के रास्ते हमला कर चुका है। ऐसे में हर साजिश के जवाब देने के लिए तैयार बैठी भारतीय एजेंसियों से सीधे टकराने के बजाय वह रेगिस्तान के रास्ते रेंगने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
photo_6136360359120974722_y.jpg

राजस्थान के रेगिस्तान रेंगने की तैयारी में आतंकीजम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में एंटी आतंकी ग्रिड बनने के बाद अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई राजस्थान के रेगिस्तान पर नजर गड़ाए बैठी है। पंजाब से वह नशीला आतंकवाद फैला रही है तो 2008 में वह समुद्र के रास्ते हमला कर चुका है।

ऐसे में हर साजिश के जवाब देने के लिए तैयार बैठी भारतीय एजेंसियों से सीधे टकराने के बजाय वह रेगिस्तान के रास्ते रेंगने की तैयारी में जुटे हुए हैं। एजेंसियों की माने तो पहले किसी अन्य को भेजना या किसी पागल जैसे व्यक्ति को भेजना रेकी करने का एक तरीका भी हो सकता है।

ऐसे में वह देखते हैं कि फलां व्यक्ति कहां कहां से पार करते हुए कितनी दूरी पर जा पकड़ा गया और फिर उसके अनुसार वह तैयारी करते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में इनपुट मिला है कि पाकिस्तान से जुड़े सरहदी क्षेत्र से एक बार फिर घुसपैठ को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात सरहदी जिले में पहली बार एनएसजी की ओर से पहली बार मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सम मार्ग स्थित जिस होटल में मॉकड्रिल हुई, वहां वर्ष भर देश-विदेश की नामी-गिरामी हस्तियां ठहरती है। प्रदेश में ‘सत्ता संग्राम’ के दिनों में सरकार भी यहीं ठहरी थी। केन्द्र सरकार ने आइबी से मिले इनपुट के आधार पर सीसुब को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा गया है।

भारत-पाक सीमा पर हाल में घुसपैठ मामले

18 अगस्त 2022 : भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने की फिराक में बांग्लादेशी नागरिक सीसुब के हत्थे चढ़ा।

22 अगस्त 2022 : जैसलमेर में सादेवाला सीमा चौकी के पास सीसुब ने पाक से आए घुसपैठिये को पकड़ा।

30 अगस्त 2022 : सीसुब ने सम क्षेत्र में दो संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा, जो चंदा एकत्रित कर रहे थे।

सुरक्षा को लेकर सतर्क

जनता को सुरक्षा के आश्वस्त रहना है। किसी को डरने की जररूत नहीं है। एनएसजी की मॉकड्रिल में यह साबित हो गया है कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस सहित सभी एजेंसियां कितनी सतर्क व तैयार हैं। -भंवरसिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर